ardhvaarshik pariksha 11th biology half yearly paper solution 2023

ardhvaarshik pariksha 11th biology half yearly paper solution 2023| अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023 कक्षा-11वीं जीव विज्ञान

ardhvaarshik pariksha 11th biology half yearly paper solution 2023

1 सही विकल्प चुनकर लिखिये।
सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
जहाँ आवश्यक हो, स्वच्छ एवं नामांकित चित्र बनाइए।
प्रत्येक प्रश्न के अंक उनके सम्मुख अंकित है।

पृथ्वी पर सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण होता है-
(a) शैवालों द्वारा
(b) कवकों द्वारा
(c) स्थलीय पौधों द्वारा
(d) मरूस्थलीय पौधों द्वारा
(a) ब्रायोफाइटा को
टेरिडोफाइटा का सदस्य है
(a) सिलेजिनेला
पादप जगत का उभयचर कहा जाता है –

अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022, 23 कक्षा 11वीं विषय जीव विज्ञान

3 सही जोड़ी मिलाइये
‘अ’

रिक्त स्थानों की पूर्ति करके लिखिए।
पॉलिप तथा मेड्यूसा अवस्थाएं संघ
जल संवहन तंत्र संघ
सबसे ऊँचा एंजियोस्पर्म
जड़
तना
(b) इक्वीसिटम
प्रोटीन निर्माण से संबंधित कोशिका अंगक है-
(a) लाइसोसोम
(b) सेन्ट्रोसोम
(c) राइबोसोम
कोशिका की आत्महत्या की थैली किस कोशिका अंगक को कहा जाता है।
(c) राइबोसोम
(a) लाइसोसोम
(b) सेन्ट्रोसोम
निम्नलिखित में से कौनसा हार्मोन तनाव हार्मोन कहलाता है
(a) ऑक्जिन
केल्विन चक का प्रथम उत्पाद है-
(a) 3-फॉस्फोलिसरिक अम्ल
(c) ट्रायोज फॉस्फेट
जाइलम
फ्लोयम
(iv)
(v) रन्ध्र
(vi) अंण्डाशय
(vii)
परागकोश
(b) टेरिडोफाइटा को

(b) साइटोकाइनिन (c) एब्सिसिक अम्ल
की विशेषता है।

अर्द्धसूत्री विभाजन में एक पैतृक कोशिका से
कोशिका का ऊर्जा गृह……. को कहा जाता है।
सीमाकारक सिद्धांत वैज्ञानिक
ने प्रस्तुत
विश्व में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला एंजाइम
(c) जिम्नोस्पर्म को
(c) लाइकोपोडियम

(b) ऑक्जेलोएसीटिक अम्ल
(d) फॉस्फोइनोल पाइरूवेट

Mp Board Class 11th Biology half yearly Question paper 2023 PDF

5 आवृतबीजीय पौधों के दो लक्षण लिखिए ।
अथवा
अनावृतबीजीय पौधों के दो लक्षण लिखिए।
6 विषमबीजाणुकता से क्या आशय है?
अथवा
शैवालों के दो प्रमुख लक्षण लिखिए ।
की विशेषता है।
किया था।
a) पुकेसर
b) जायांग
4 एक वाक्य में उत्तर लिखिए –
(i) पक्षियों का हृदय कितने कक्षीय होता है ?
(i) संघ आर्थोपोड़ा के दो जंतुओं के नाम लिखिए।
(iii) अर्द्धसूत्री विभाजन की किस अवस्था में टेट्राड का निर्माण होता है ?
(iv) एक पाइरूविक अम्ल में कितने कार्बन परमाणु होते है ?
(v) कार्बोहाइड्रेट के श्वसन गुणांक का मान लिखिए ।
(vi) गैसीय अवस्था में मिलने वाले पादप हार्मोन का नाम लिखिए ।
(vii) क्रांज रचना किन पौधों की पत्तियों में पाई जाती है।
(c) रक्षक कोशिकाएं
d) भोजन का परिवहन
e) जल का परिवहन
1) प्रांकुर
8) मूलांकुर

Half yearly exam 2023 class 11th biology

7 पौधों की पतियों में शिराविन्यास कितने प्रकार का होता है ? नाम लिखिए ।
अथवा
पर्णविन्यास किसे कहते है ?
1×7=7
(d) एंजियोस्पर्म को
(d) सभी
संतति कोशिकाएं बनती है।
(d) केन्द्रक
(d) केन्द्रक
(d) जिब्बरेलिन

8 केन्द्रक के 2 कार्य लिखिए ।
अथवा
9
गॉल्गी बॉडी के 2 कार्य लिखिए ।
प्रकाश संश्लेषण की किया का रासायनिक समीकरण लिखिए।
अथवा
प्रकाश संश्लेषण की किया को प्रभावित करने वाले 4 कारकों के नाम लिखिए।
10 C3 पौधों की दो विशेषताएं लिखिए।
अथवा
Cs पौधों की दो विशेषताएं लिखिए ।
11 द्विबीजपत्री पौधों की दो विशेषताएं लिखिए।
अथवा
द्वितीयक वृद्वि किसे कहते है ?
12 किण्वन के दो महत्व लिखिए ।
अथवा
श्वसन गुणांक को परिभाषित कीजिए।

Ardhvarshik pariksha paper 2023 kaksha 11vi jiv vigyan 6 January

13 पिसीज वर्ग के 3 प्रमुख लक्षण लिखिए ।
अथवा
स्तनधारी वर्ग के 3 प्रमुख लक्षण लिखिए ।
14 प्रोकेरियोटिक व यूकेरियोटिक कोशिका में कोई 3 अंतर लिखिए ।
अथवा
पादप कोशिका व जंतु कोशिका में कोई 3 अंतर लिखिए ।
15 पादप हार्मोन ऑक्जिन के 3 कार्य लिखिए ।
अथवा
पादप हार्मोन साइटोकाएनिन के 3 कार्य लिखिए ।

Class 11th Biology half yearly paper 2023 PDF

Class 11th Biology ardhvaarshik pariksha paper 2023 PDF

16 दीप्तिकालिका किसे कहते है ? इसका महत्व लिखिए ।
अथवा
बीज प्रसुप्ति किसे कहते है? इसके दो कारण लिखिए।
19 ग्लाइकोलाइसिस व क्रेब्स चक्र में कोई 5 अंतर लिखिए।
अथवा
ऑक्सी व अनॉक्सी श्वसन में कोई 5 अंतर लिखिए।

17 हृदयक पेशी की संरचना का नामांकित चित्र बनाइए ।
अथवा

11th biology half yearly paper 2023 MP Board

तंत्रिका पेशी की संरचना का नामांकित चित्र बनाइए ।
18 समसूत्री व अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन में कोई 5 अंतर लिखिए ।
अथवा
जीन विनिमय किसे कहते है ?यह कोशिका विभाजन की किस अवस्था में संपन्न होता है? इसके
दो महत्व लिखिए ।

Leave a Comment