State Competition prdershni 2023 vigyan ganit avm paryvran

State Competition prdershni 2023 vigyan ganit avm paryvran|विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी की प्रतियोगिता 2023

prdershni 2023 vigyan ganit avm paryvran

विषय
संदर्भ –
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सतना
सतना, दिनांक :-
क्रमांक / 2127 / विद्या /
प्रति,
1. समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,
2. समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र
3. समस्त विज्ञान प्रभारी विकासखण्ड स्तरीय
जिला सतना म०प्र०
राज्य स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी सत्र 2023 के आयोजन विषयक
कार्यालय राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक / राशि के / पापु / 2023/168 दिनांक
2023

vigyan ganit avm paryvran prdershni 2023 PDF

उपरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित पत्रानुसार विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी की
प्रतियोगिता दिनांक 28 जनवरी 2022 को ब्लाक मुख्यलय पर स्थित विद्यालय में संबंधित विद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न कराई जाएगी, इसके लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकाखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र नोडल अधिकारी
की भूमिका में रहेगें ।

State level Competition 2023

india scholarship 2023 PDF download

ब्लाक के सभी संकुल भाग लेवे यह सुनिश्चित कराया जाय के निर्देश जारी किए गए है ।
अतः उपरोक्त के संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण
प्रदर्शनी की प्रतियोगिता दिनांक 28 जनवरी 2022 को ब्लाक मुख्यलय पर स्थित विद्यालय में कराया जावें एवं विकासखण्ड सोहावल की प्रतियोगिता शास. उत्कृष्ट उ. मा. वि. व्यंकट क्रमांक – 01 सतना में आयोजित की जावेगी।

State level Competition Apply online 2023

सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी
अपने विकासखण्ड से माध्यमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 ) एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर ( कक्षा 9 से 12) में 3-3 प्रोजेक्ट का चयन किया
जाकर प्रतिभागियों की जानकारी उनके मोबाइल नंबर सहित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के विद्या कक्ष में दिनांक 31 जनवरी 2023 तक अनिवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें, कक्ष प्रभारी आठो विकासखण्ड के चयनित प्रतिभागियों की एकजाई सूची

Olympiyad pariksha 2023 PDF download


जिला विज्ञान अधिकारी डॉ० रश्मि भट्नागर प्राचार्य शास. हाई स्कूल कामता टोला को उपलब्ध करावें ।
01. आयुक्त लोक शिक्षण संचालालय मध्यप्रदेश भोपाल ।
02. कलेक्टर, जिला सतना म०प्र० ।
03. संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र म०प्र० भोपाल ।
04. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सतना म०प्र० ।
05. संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा म०प्र० ।
06. जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र जिला सतना म०प्र० ।
07. प्राचार्य, शास. उत्कृष्ट उ. मा. वि. व्यंकट कमांक – 01 सतना ।
08. डॉ० रश्मि भट्नागर प्राचार्य / जिला विज्ञान अधिकारी जिला सतना ।
09. श्री प्रमोद तिवारी व्याख्याता सहायक जिला विज्ञान अधिकारी ।

जिला शिक्षा अधिकारी
जिला सतना म .प्र.
सतना, दिनांक :-2023

जिला शिक्षा अधिकारी
जिला सतना म .प्र

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now