Mp board half yearly paper 2022| अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023 एमपी बोर्ड
Half yearly exam paper 2022
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
गौतम नगर भोपाल
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022 -23
विषय- कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022 के प्रश्नपत्रों के निर्माण विषयक शैक्षणिक कैलेण्डर सत्र 2022-23 में प्रदेश के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं दिनांक 01 से 08 दिसंबर तक प्रस्तावित है।
उपरोक्त दिनांक में सम्पन्न होने जा रही अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र निर्माण एवं वितरण हेतु निम्नलिखित निर्देश दिए जाते है, कृपया इन निर्देशों के अनुरूप पत्र में दी गई समय सारणी अनुसार प्रश्नपत्रों का निर्माण एवं वितरण सुनिश्चित कराएं-
1. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी अपने-अपने जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के कक्षा 9वीं एवं 10वीं के सभी विषयों के एवं माध्यमवार प्रश्नपत्र तैयार कराएंगे। जिले में हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम के भी विद्यार्थी होने पर अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र पृथक से बनवाए जाएं एवं अंग्रेजी मीडियम के विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप संबंधित शाला के प्राचार्य द्वारा मुद्रित कराए जाएं।
2. जिले के प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर जिन जिलों में 3 या कम विकासखण्ड हैं वहां कक्षा 9वीं एवं 10वीं के प्रत्येक विषय के दो सेट माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी निर्देशो एवं ब्लू प्रिंट के आधार पर योग्य शिक्षकों से तैयार कराए जाएंगे। उससे अधिक विकासखण्ड वाले जिलों में प्रत्येक विकासखण्ड पर एक सेट तैयार कराया जाएगा। विकासखण्ड स्तर से तैयार एक सेट सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में सील्ड कर विकासखण्ड अधिकारी जिला स्तर पर लेकर आएंगे।
Ardhvarshik pariksha paper 2022 pdf download
Half yearly syllabus 2022 pdf
Mp board half yearly time table 2022
3. जिले स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में, ADPC एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य की समिति द्वारा सभी विकासखण्डो से प्राप्त कक्षा 9वीं एवं 10वीं के प्रत्येक विषय के दो सेट में से किन्ही तीन सेट को चयनित कर उनका मॉडरेशन एवं सुधार योग्य शिक्षकों से कराया जायेगा। यह सुनिश्चित करें कि प्रश्नपत्र के निर्माण में माह नवम्बर तक
के शैक्षणिक कैलेण्डर अनुरूप संपूर्ण पाठ्यक्रम लिया गया है एवं प्रश्नपत्र ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयार है। यह समिति विकासखण्ड से प्राप्त कक्षा 9वीं एवं 10वीं के सभी विषयों के प्रश्नपत्रों के सेट्स में से कुल तीन सेट चयन करेगी एवं मॉडरेशन उपरांत प्रश्नपत्रों को पुनः टाइप कराकर सॉफ्टकॉपी में रखेगी।
4. जिला शिक्षा अधिकारी प्रत्येक विकासखण्ड हेतु कक्षा 9वीं एवं 10वीं के सभी विषयों के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों को प्रदान किए जाने वाले प्रश्नपत्र का चयन इस प्रकार करेंगे कि उसी विकासखण्ड को उसी विकासखण्ड द्वारा तैयार प्रश्नपत्र प्राप्त न हो।
5. अंतिम रूप से चयनित प्रश्नपत्रों की सॉफ्ट कॉपी से उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विकासखण्ड एवं विद्यालयवार प्रश्नपत्रों की एक-एक प्रति प्रिंट निकलवाकर उन्हें सील्ड लिफाफों में पैक कर जिले के समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को दिनांक तक अनिवार्यतः सौपेंगे प्रश्नपत्रों के प्रिंट में आने वाला व्यय प्राचार्यों से ले सकेंगे। इस कार्य का समन्वय संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे।
6. हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्य, उत्कृष्ट विद्यालय से प्राप्त प्रश्नपत्रों के एक सेट से अपने विद्यालय की कक्षा 9वीं एवं 10वीं की छात्र संख्या के अनुरूप प्रश्नपत्र परीक्षा पूर्व पर्याप्त मात्रा में फोटो कॉपी या मुद्रित करा सकेंगे।
Half yearly examination 2022
7. विकासखण्ड स्तर पर प्रश्नपत्र निर्माण, जिला स्तर पर मॉडरेशन तथा अंतिम रूप से भेजे जाने वाले प्रश्नपत्रों के चयन, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सील्ड प्रश्नपत्रों के एक सेट का पैकेट एवं विद्यालय प्राचार्यों द्वारा पर्याप्त संख्या में प्रश्नपत्र तैयार कराने तक, तत्पश्चात परीक्षा सम्पन्न होने तक प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी संलग्न अधिकारियों, प्राचार्यों एवं प्रश्नपत्र निर्माता शिक्षकों की होगी। किसी अप्रिय स्थिति के होने पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित होगी।
8. संपूर्ण प्रक्रिया हेतु समय सारणी इस प्रकार होगी कार्यवाही 1 विकासखण्ड स्तर पर कक्षा 9 वीं से एवं 10 वीं के
विषयवार प्रश्नपत्रों का ब्लू प्रिंट के अनुसार दो सेट में निर्माण-
दिनांक से 2 विकासखण्ड अधिकारी द्वारा प्रश्नपत्र जिला शिक्षा अधिकारी को सॉफ्टकॉपी एवं हार्डकॉपी में (सील्ड)
सौंपना-
3 जिला शिक्षा अधिकारी ADPC एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विकासखण्ड से प्राप्त प्रश्नपत्रों में से विषयवार किन्ही तीन सेट का विकासखण्डवा चयन 14 चयनित तीन सेट का मॉडरेशन
5 सेट्स के आधार पर मॉडरेट प्रश्नपत्रों को सॉफ्टकॉपी में टाइप कराना –
6 उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों को विकासखण्डवार प्रश्नपत्रों की एक-एक प्रति सील्ड लिफाफों में सौंपना-
कृपया उपरोक्तानुसार प्रश्नपत्रों को तैयार कराकर अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व समस्त कार्रवाई पूर्ण करें तथा को प्रश्नपत्र वितरण पश्चात पालन प्रतिवेदन राज्य को
भेजना सुनिश्चित करें।