Mp board half yearly exam Result 2023 Class 9,10,11&12th: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023
Mp board half yearly exam Result 2023- Hello friends welcome to our blog and in this post you will see that the Mp board half yearly exam Result 2023 Class 9,10,11&12th more information so you can go the official website vimarsh portal
क्रमांक/अकादमिक(SAC) / अर्द्ध वार्षिक परीक्षा /2022, 23
प्रति,
(1) समस्त संभागीय संयुक्त संचालक
लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश
(3) समस्त प्राचार्य,
शास. हाई/ हायर सेकेण्डरी स्कूल, मध्यप्रदेश
विषय:- शैक्षणिक सत्र 2022, 23 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन संबंधी निर्देश।
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
Table of Contents
Mp Board Class 9th,10th,11th &12th result 2022,23 Pdf
शैक्षणिक सत्र 2022, 23 की कक्षा 9वी से 12वी तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय
सारणी अनुसार परीक्षाओं का आयोजन दिनांक तक किया जा रहा है
| इस संबंध में निम्नलिखित निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए
1. समस्त प्राचार्य अपने विद्यालय में आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का
मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर विषय शिक्षकों से करवाकर दिनांक 20 /01 /2023 तक विमर्श
पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि कर परीक्षा परिणाम का विश्लेषण करें |
How to download Mp board half yearly result 2023
2. सामान्यतः देखने में आता है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम के बाद भी कक्षा 9 से
कक्षा 12 में C, D एवं E ग्रेड में विद्यार्थी आते है। ऐसी स्थिति में सभी कक्षाओं में
रेमेडियल कक्षाओं का संचालन अनिवार्य होगा ।
How to check mp board half yearly result 2023
3. लोक शिक्षण संचालनालय म. प्र. के पत्र क्रमांक / अकादमिक . / 2022 /
1263 भोपाल, दिनांक के पत्र के अनुसार जुलाई माह से जनवरी माह तक
संपादित की जाने वाली प्रत्येक शनिवार की गतिविधियों में प्राप्त अंकों का
20% अंकों का अधिभार वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों में जोड़ा जाएगा ।
Mp Board Class 9th result 2023
(2) जिला शिक्षा अधिकारी,
समस्त जिले, मध्यप्रदेश
रेमेडियल टीचिंग के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु यह आवश्यक है कि शाला के प्राचार्य
नियमित कक्षाओं की तरह रेमेडियल कक्षाओं के संचालन तथा इसके उद्देश्य के अनुरूप कार्यवाही
• सुनिश्चित करें |
ग्रेड के आधार पर सेक्शन बनाना –
Mp Board Class 10th result 2023
भोपाल, दिनांक:-3/1/23
अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों के ग्रेड के आधार पर सेक्शन पुन: बनाए जाए |
ऐसी शालाएं जहाँ एक से अधिक सेक्शन है, वहाँ C, D एवं E ग्रेड के विद्यार्थियों के लिए
पृथक सेक्शन बनाए जाए |
ऐसी शालाएं जहाँ एक ही सेक्शन है, वहाँ C, D एवं E ग्रेड के विद्यार्थियों की संख्या के
आधार पर शिक्षक द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि उसे किस तरह पढ़ाया जाना है।
यदि कक्षा में अधिकांश विद्यार्थी CD एवं E ग्रेड में है, तो उन्हें रेमेडियल टीचिंग मॉडयूल
ही पढाया जाएगा | A एवं B ग्रेड के विद्यार्थियों को अलग से पढ़ाने की व्यवस्था करेंगें।
Class 11th result 2023 MP Board
.
• अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में ग्रेड निम्नानुसार रहेंगे
ग्रेड
A+
A
B
.
C
D
E1
E2
Eग्रेड को भी 2 भागों में (E1 एवं E2) में बांटा जाता है, ताकि विद्यार्थी के वास्तविक स्तर
की जानकारी शिक्षक को हो सकें।
Mp Board Class 12th result 2023
अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का विश्लेषण आपके द्वारा विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट जानकारी के
उपरांत उपलब्ध होगा, जो प्राचार्य द्वारा परीक्षा परिणाम के आधार पर भरा जाएगा।
जिसके पश्चात् प्रत्येक शाला के पास D एवं E ग्रेड के विद्यार्थियों की जानकारी उपलब्ध
होगी |
• विमर्श पोर्टल पर परीक्षा परिणाम प्रविष्टि के तत्काल बाद रेमेडियल टीचिंग / विशेष
कक्षाओं का संचालन किया जाए ।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 PDF
• विषय शिक्षक द्वारा मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन, विद्यार्थियों को
करवाया जाए एवं उनमें हुई त्रुटियों से विद्यार्थी को अवगत कराते
उसमें सुधार
कराया जाए |
M
(मनीषा सेंतिया)
आयुक्त
लोक शिक्षण म. प्र.
FAQ ON mp board result 2023
How to check mp board result 2023 class 9th, 10,11&12th
Mp Board class 9th, 10,11&12th official website vimarsh portal in this website you can check the result 2023
When release mp board result 2023 Class 9th, 10th,11th&12th
Notified soon