APAAR ID One Nation One Student ID Registration ABC Card online|अपार आईडी कार्ड( एपीएआर) क्या है |वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड अपार आईडी
APAAR ID One Nation One Student ID Registration ABC Card online: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक काफी बड़ा फैसला लिया है। पूरे देश के विद्यार्थियों के लिए। आपको बता दें पूरे देश के जीतने भी विद्यार्थी हैं, चाहे वो किसी भी कक्षा में पढ़ते हैं। APAAR ID One Nation One Student ID नर्सरी से लेकर एलकेजी, 10 वीं, 12 वीं या स्नातक करते हैं तो उन तमाम बच्चों का अब एक नया आईडी कार्ड। बनाने की प्रक्रिया जो है शुरू होने जा रही है, जिसका नाम अपार (एपीएआर)आइडी कार्ड है। आपने आधार कार्ड सुना होगा, लेकिन यह नया आईडी कार्ड आधार कार्ड के जैसा ही आपको देखने को मिलेगा, जिसका नाम आइडी कार्ड होगा। आधार कार्ड आप जानते होंगे हर एक नागरिक को बनता था, लेकिन यहाँ पर आइडी कार्ड हर एक नागरिक का नहीं बनेगा, सिर्फ विद्यार्थियों के लिए।
कार्ड को बनाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। तो इस में हम आपको बताएंगे। ये कार्ड है क्या? ये कार्ड क्यों आप से बनवाई जा रही है? इसका क्या उद्देश्य है? साथे साथ समझेंगे की अपार आइडी कार्ड किस प्रकार आप बनवा सकते हैं और यह भी जानेगे की अपार आइडी कार्ड अगर आप बनवाते हैं तो ये सब को फायदे क्या हो सकते हैं और आईडी कार्ड से आपको क्या नुकसान हो सकते हैं?इस जानकारी को हम इस पोस्ट में डिटेल में आपको बताने जा रहे हैं।
Table of Contents
APAAR ID Card One Nation One Student ID Registration
Post | APAAR ID Card One Nation One Student ID Registration |
Government | Government of India |
Subjects | APAAR ID One Nation One Student ID Registration ABC Card online |
Class | 1st to 12th class |
Official website | There are no official website |
Year | 2024 |
ID Card | School College students |
APAAR ID Card full form ( एपीएआर कार्ड का पूरा नाम क्या है)
सबसे पहले समझते हैं यह पर आइडी कार्ड का पूरा नाम क्या होता है देखिये पर एपीएआर आइडी कार्ड का पूरा नाम Automated Permanent Academic Accounts ऑटोमैटेड ऐकैडैमि के अकाउंट रजिस्ट्रेशन होता है। आपके जानकारी के लिए आपको बतादे यूनियन एजुकेशन मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों को नोटिफिकेशन भेज दिया है की आप अपार कार्ड बनाने के लिए आप बच्चे के पैरंट्स से आप अनुमति ले की वो अपने बच्चे का अपर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं। ये नहीं चाहते देखिये आई डी कार्ड आपके पैरेंट की अनुमति के बिना नहीं बनाया जा सकते हैं।
क्या है APAAR ID Card, फायदे और नुकसान कैसे अप्लाई करे |What is APAAR ID Card?
अगर आप चाहते हैं अपने बच्चों को आईडी कार्ड बनवाना। अगर आप अनुमति देंगे तभी आपका आईडी कार्ड बनेगा। इन बातों को ध्यान रखिएगा। बाकी अगर कोई पैरेंट अनुमति दे देते हैं उन्हें लगता है की हमे अपर आइडी कार्ड अपने बच्चों को नहीं बनवाना उसे हटवाना हैं। डिलीट करवाना है तो ये पूरा राइट आपको रहेगा। आप उसे डिलीट भी करवा सकते हैं। सरकार ने ये क्लियर बताया है की अगर कोई पैरेंट इन कार्ड को बनवाते हैं अपने बच्चों के लिए लेकिन उन्हें लगता है कि इन कार्ड से उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा है या उनके बच्चे की जो डिटेल है, कहीं शेर हो रहा है तो वैसे ही स्थिति में आप इस कार्ड को हटवा भी सकते है।
Appar id card kya hai
आइए समझते हैं की ये अपार आइडी कार्ड क्या है? देखिये अपार आइडी कार्ड वन नेशन वन स्टूडेंट आइडी कार्ड के रूप में काम करेगा मतलब हर एक स्टूडेंट के पास एक यूनिक आईडी कार्ड होगा। जैसा आप जानते होंगे आधार कार्ड में एक बार डिजिट का आप को एक यूनीक नंबर दिया जाता है जो पूरे देश के लोगों से वो नंबर मैच नहीं करता है। समे। इसी अनुसार हर एक विद्यार्थियों को एक आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। उसपार आइडी कार्ड में भी। आ डिजिट का एक अंक होगा, जो आपका यूनिक आइडी होगा, जो किसी भी लोगों से मैच नहीं करेगा।
APPAR ID कार्ड को बनाने का क्या उद्देश्य है
अब इस कार्ड का बनाने का क्या उद्देश्य है और इससे क्या फायदे होंगे उसके बारे में समझे? जैसे देखिये अगर आपके बच्चे किसी भी कक्षा में पढ़ते होंगे आठवीं, दसवीं इनके जी नर्सरी या मान लीजिये ग्रैजुएशन पोस्ट ग्रैजुएशन किसी भी कक्षा में वो पढ़ाई करते हैं। जो उनका जो अब रेकोर्ड है वो आपको कहीं दिखाने की जरूरत नहीं होगा। जैसे ही आप अपने 12 डिजिट का ये जो आई डी कार्ड दिखाते है, जैसा आपको कही आप जाते है, आपकी नाम की वेरिफिकेशन करनी होती है, आपके एड्रेस के वेरिफिकेशन करनी होती है तो आप से क्या मांगा जाता है की आप अपना आधार कार्ड दिखाइए। आधार कार्ड जैसे ही दिखते हैं तो आपकी पूरी डिटेल जो है। ऑटोमैटिक कहीं भी सरकारी विभाग में कर लिया जाता है और पता कर लेता है की आप जेन्यूइन पर्सन है या नहीं है इसी प्रकार अपार आइडी कार्ड में आपकी एजुकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी रहेंगी
APAAR ID One Nation One Student ID Registration ABC Card apply online
पूरी डिटेल होगी। जैसे आपकी नर्सरी कक्षा में आपके रिज़ल्ट क्या रहीं हैं। नर्सरी कक्षा में आपने कौन कौन से स्कॉलरशिप का लाभ लिया है, उसमें किस किस प्रकार की प्रतियोगिता में आपने पार्टिसिपेट किया, आपको किस किस प्रकार की अवार्ड दिए गए हैं? इस प्रकार जीतने भी कक्षाएं आपके होंगे। नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी। हेल्थ ग्रैजुएशन इन तमाम क्लासों में आपने जो भी परफॉर्मेंस किया होगा, आपका जो भी रिज़ल्ट होगा, आपके जो भी होगा उन तमाम रिकॉर्ड को अब एक जगह संग्रह किया जाएगा जिसका नाम अपार आइडी कार्ड होगा। इसी अपार आइडी कार्ड में ये सभी जानकारी आपका जो हैं शामिल रहेंगे।
APAAR ID Card बनवाने के क्या फायदे हैं
इसका मुख्य उद्देश्य क्या है? बनवाने का समझिये क्योंकि। कई बार क्या होता है की बहुत सारे पेरेंट्स जो होते है वो सरकारी जॉब में होते हैं या नोर्मल्ली? बहुत सारे ऐसे पैरेंट होते हैं जो आज अगर बिहार के हैं उन्हें कल होकर उन्हें दिल्ली जाना होता है, यूपी जाना होता है। किसी अन्य राज्य में अपने बच्चों को दाखिला करवाना होता तो उस समय उन्हें काफी ज्यादा ही परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि फिर पुराने स्कूल में दौड़भाग करना, वहाँ से टीसी लेना, इन तमाम प्रक्रिया को करने में उन्हें काफी ज्यादा परेशानी होता है। लेकिन अपार आइडी कार्ड को आने से अब ये सब जो है इस को आप का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप मान लीजिये अगर आप बिहार के हैं कल होकर मान लीजिये आपका ट्रांसफर होता है। आप दिल्ली में चले जाते हैं या बिहार के आप नॉर्मल पर्सन है।
apaar id registration online abc gov in
आप अपने बच्चे का अगर दिल्ली में आप चले गए हैं, अब चाहते हैं दिल्ली में दाखिला कराना तो आप सिर्फ पर आइडी कार्ड अगर बच्चे का बना रहेगा, उस विद्यालय में जाकर आप अपने बच्चे का अपर आइडी कार्ड दिखाएंगे तो उसमें पूरी डिटेल उनका मेन्शन होगा कि आपके बच्चे अभी कहाँ पढ़ रहे थे, उनका क्या रिज़ल्ट था। साथ ही साथ उन्होंने किस किस प्रकार के स्कॉलरशिप का लाभ लिया था। इन तमाम प्रकार की जानकारी ऑटोमैटिक उनके पास चला जाएगा, जिससे आसानी से कहीं भी दाखिला उनका हो सकता। किसी भी राज्य के बच्चे कहीं भी जाकर वो दाखिला करवा सकते हैं।
Apar I’d card benefits
यह पहला आपको बेनिफिट है। ऐसे और भी बेनिफिट क्या है? जैसे मान लीजिए कोई बच्चा दसवीं पास करता है, उनके पास मिलता है का क्या होता है की कॉपी कभी कभी फट जाता है ये आपका? हो जाता है लेकिन उस मार्कशीट की आपको आवश्यकता पड़ती है तो ये जो आपका आईडी कार्ड होगा इसमें जीतने भी आपकी ऐकैडेमिक रिज़ल्ट होंगे। उनकी भी पूरी कॉपी इसमें शामिल होंगे। मतलब की अब आप कहीं भी, किसी भी जगह पर अगर आपको कोई भी रिज़ल्ट की आवश्यकता होगी अपर आइडी कार्ड को सिर्फ आप डलवाएंगे कहीं भी डालेगा। आपकी पूरी डिटेल वहाँ पर पता चल जाएगा कि बच्चे का दसवी में क्या रिज़ल्ट था। बारहवीं में क्या था, स्नातक में क्या था, इन्होंने किस किस प्रकार की प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया था, ये सभी जानकारी आपको कार्ड में ऐड किये जाएंगे। मतलब सीधा है की एजुकेशन से जुड़ी है।
apaar id card for students registration download
आपके जीतने भी रिकॉर्ड होगी। इस आइडी कार्ड में शामिल किए जाएंगे। आपने कुछ दिन पहले देखा होगा कि सरकार ने आम लोगों के लिए एक आईडी कार्ड बनवाया जा रहे थे, आब आईडी कार्ड का काम किया था कि लोगों का हेल्थ से जुड़ा जीतने भी रेकोर्ड होते थे वो डिजिटल फॉरमैट में उस आइडी कार्ड में वोट डलवाने। आज बिहार में इलाज करवा रहे हैं। कल होकर वो दिल्ली में जहाँ इलाज कराने चाहे वो ढोने की जरूरत नहीं हो।
आपका कार्ड है वो काम कर आपको भाग दौड़ के सामना नहीं कर पाते हैं। अपने बच्चों को स्कूल के जो भी प्रधानाचार्य होंगे या जो भी टीचर होंगे उन टीचर को प्राथमिकता मिला है की आप जो भी आपके विद्यालय में बच्चे पढ़ते हो। से आप एक बार परमिशन मांगे की वो अपने बच्चे का अपार आइडी कार्ड बनवाना चाहते हैं या नहीं चाहते हैं? उनकी पूरी विशेषताएं बताइए, इसका क्या काम है ये सब बताईये। अगर वो पैरेंट चाहेंगे कि अपने बच्चे का पर आइडी कार्ड बनवाए तो वो अपार आइडी कार्ड की अनुमति दें। अनुमति देंगे तब उन बच्चों का जो आई डी कार्ड है। स्कूल के द्वारा बनाई जाएगी।

How to apply online Appar I’d card for students download for Class 6th 7th 8th 9th 10th 11th 12th
अभी ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है, जो आप खुद से बना सकते हैं। इन बातों को ध्यान रखिएगा अगर आप कॉमेन्ट करेंगे तो भविष्य में इसका ऑनलाइन प्रोसेसर स्टार्ट होगी तो हम आपको डिटेल विओला देंगे की कैसे इस कार्ड को बनाएंगे। मेरा ये अनुमान है कि इस कार्ड को ऑनलाइन बनाने के हो सके प्रक्रिया आपको दे दिया जाए। लेकिन ऐक्सिस सभी लोगों को नहीं दिया जाएगा अगर ऐक्सिस सभी लोगों को मिल जाता है तो इससे आप समझिये की कितना ज्यादा नुकसान होगा जैसे आप जानते होंगे आधार कार्ड आज के समय में कितना महत्वपूर्ण है आधार कार्ड सभी लोग तो नहीं बना सकते हैं ये चीज़ आप भलीभाँति जानते हैं इसके लिए आपको कोई ऑथोराइज्ड जो होता है जहाँ आधार सेंटर चलता है
वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड अपार आईडी
सरकारी जगहों पर जाकर आपको किसी पर स्कूल में जहाँ पर बच्चे पढ़ाई करते है वही से जाकर आपको बनवानी होगी। इन कार्ड में आपकी नुकसान की बात कर रहे हैं तो सरकार पूरी फैसिलिटीज चाह रहे है की ऐड करें, जिसमें बच्चे की जो भी डिटेल है वो कहीं भी लीक ना हो और किसी के साथ सजाना हो। बिना किसी अनुमति के अगर स्कूल को भी डेटा चाहिए तो इसके लिए भी कुछ टर्म ऐंड कंडिशन रखेंगे की बिना अनुमति के आप उसका कोई भी डेटा आप ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे। बाकी हमने पूरी ओवरऑल जानकारी कार्ड के बारे में आपको बताया मैं उम्मीद करता हूँ कार्ड के बारे में आपने पूरी जानकारी समझा मे आयी होगी
FAQ ON APAAR ID Card One Nation One Student ID Registration ABC Card apply online
APAAR ID Card की आफँसियल वेबसाइट क्या है
APAAR ID Card की अभी तक कोईआफँसियल वेबसाइट नहीं है
APAAR ID Card कौन- कौन बना सकता है?
APAAR ID Card केवल विद्यार्थियों के लिए बनाया गया कार्ड है
APAAR ID Card full form क्या है
Automated Permanent Academic Accounts
APAAR ID Card कब से बना शुरू होंगे
जल्द ही