Email Lekhan class 9th,10th pdf

Email Lekhan class 9th, 10th pdf |ईमेल लेखन Format, Types, Example in Hindi

Email Lekhan in Hindi pdf- सीबीएसई बोर्ड में नए सत्र के लिए कक्षा -9 वी और 10 वी हिन्दी में ई-मेल लेखन को जोड़ा है तो आप email lekhan in hindi class 9, 10 format और ईमेल लेखन का मह्त्व,कैसे लिखते हैं,इसमे होने वाली गलतियां आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे पेपर मे नंबर पूरे कैसे मिलेंगे और साथ ही साथ आन्सर शीट में उस ईमेल लेखन को प्रेज़ेंट कैसे करना है? लिखना कैसी है ये टीचर ज्यादा जानते हैं तो ध्यान से देखो लिखा कैसे जाता है ईमेल को इलेक्ट्रॉनिक मेल भी कहते हैं|

ई-मेल लेखन क्या है? (How to Write Email Lekhan in Hindi)

PostEmail Lekhan in Hindi PDF
Class9th and 10th

इलेक्ट्रॉनिक मतलब डिजिटली और मेल मतलब होता है एक तरह का पत्र। नहीं, पत्र को डिजिटली भेजना ही ईमेल होता है और कोई खास सीन नहीं है। लिखना पत्र लेखन की तरह ही है बस थोड़ा सा फॉरमैट में। चीन है तो फॉर्मेट को थोड़ा ध्यान से देखना।

Anopcharik and Aupcharik Email lekhan(अनौपचारिक और औपचारिक ईमेल लेखन)

पत्र की तरह ईमेल लेखन भी दो तरह का होता है एक औपचारिक और अनौपचारिक। चार एक ई मेल वो होते हैं जो किसी कंपनी को या सरकारी कामकाज के लिए लिखे जाते हैं। ओर जो रिश्तेदारों, माता, पिता, दोस्तों को लिखे जाते है वो अनौपचारिक ईमेल होते है। वैसे आप से एग्ज़ैम में औपचारिक और अनौपचारिक। चलेगी। के बारे में नहीं पूछा जायेगा। आपको तो बस एक टॉपिक मिलेंगे जिसपर आपको ईमेल लिखना होगा। ये सब तो आपकी सिर्फ नॉलेज के लिए था। आपको पता होना चाहिए क्या

Email Lekhan in Hindi

ईमेल लेखन कैसे लिखे(email lekhan kaise likhate hai )

आपने कभी ऐक्चुअल में ईमेल लिखा? किसी को भी मैं एक बार जरूर। देखो फॉरमैट देखो सबसे पहले। ये। बस बातों का कोई मतलब नहीं है।

ई-मेल लेखन का प्रारूप (Email Lekhan Format class 9th, 10th)

प्रेषक (From) : मेल भेजने वाले का ई-मेल पता।
प्रेषिती – मेल प्राप्त करने वाले का ई-मेल पता।
CC Full form: कार्बन कॉपी

BCC Full form : Blind Carbon Copy

विषय (subject) यहाँ ई-मेल का विषय संक्षेप में लिखते हैं।

अभिवादन- जिसे ई-मेल लिखा जा रहा है उसके आदर स्वरूप शब्द लिखा जाता है। जैसे प्रिय, महोदय आदि।

ईमेल लेखन Format, Types, Example in Hindi

समापन- कथन समाप्त करना

अटैचमेंट करें – पीडीएफ, इमेज जैसी फाइल अटैच करना
हस्ताक्षर – प्रेषक का नाम, संकेत, आदि

प्रेषक – यहाँ आपको अपना ई-मेल पता दर्ज करना होता है। अर्थात जो ई-मेल भेजने वाला है उसका ई-मेल पता यहाँ भरना होता है।

Email Lekhan Class 9th 10th PDF



प्रेषिती – यहाँ आपको ई-मेल प्राप्त करने वाले का ई-मेल एड्रेस डालना होगा। अगर आप किसी कंपनी को ई-मेल करना चाहते हैं, तो आपको उस कंपनी का ई-मेल एड्रेस भरना होगा।

CC (कार्बन कॉपी) – जब आप एक ही ई-मेल दो या दो से अधिक ई-मेल पते पर भेजना चाहते हैं तो कार्बन कॉपी का उपयोग किया जाता है।

BCC (ब्लाइंड कार्बन कॉपी) : BCC का मतलब होता है – ब्लाइंड कार्बन कॉपी। कार्बन कॉपी की तरह ही इसका भी उपयोग एक से ज्यादा लोगो के मेल भेजने के लिए किया जाता है।

FAQ FOR Email Lekhan in Hindi PDF

Email Lekhan kya hai

इलेक्ट्रॉनिक मतलब डिजिटली और मेल मतलब होता है एक तरह का पत्र

email lekhan kaise likhate hai

Read the full article